
Najib Mikati : लेबनान के नए प्रधानमंत्री बने
2021-07-29 : हाल ही में, अरबपति व्यवसायी और पूर्व प्रधानमंत्री रहे नजीब मिकाती (Najib Mikati) को लेबनान का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। मिकाती के सामने अब देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी होगी। क्योंकि पिछले एक साल के दौरान लेबनान की मुद्रा अपने मूल्य का 90% से ज्यादा गंवा चुकी है और आधी से अधिक आबादी गरीबी की मार झेल रही है।
अन्य बिंदु :-
# लेबनान की राजधानी - बेयरूत
# लेबनान की मुद्रा - लेबनानी पाउंड