
इंदौर बना भारत का पहला Water Plus शहर
2021-08-12 : हाल ही में, मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भारत का पहला Water Plus शहर बना है। बता दे की वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र उन शहरों को दिया जाता है, जिन्होंने ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानकों को पूर्ण किया हो। साथ ही आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अवशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पर्यावरण में छोड़ा जाता हो। ट्रीटेड वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग भी सुनिश्चित किया जाता है।
ध्यान दे की Water Plus City की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे। इसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था।