
छत्तीसगढ़ बना शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र देने वाला भारत का पहला राज्य
2021-08-12 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र (Community Forest Resource Rights) देने वाला भारत का पहला राज्य बना है। पाठकों को बता दे की देश का पहला शहरी क्षेत्र का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र धमतरी जिले के नगरी नगर पंचायत के दो वार्ड सभा "तुमबाहरा और चुरियारा" को मिल रहा है।
ध्यान दे की नगरीय क्षेत्र में पहली बार सामुदायिक वन संसाधन अधिकार इन दो वार्ड के कुल 3424.922 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए दिया जाएगा। इसमें तुमबाहरा वार्ड को कुल 2746.742 हेक्टेयर क्षेत्रफल और चुरियारा वार्ड सभा को 678.180 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार संबंधी मान्यता पत्र दिया जाएगा।