
‘कमलेश कुमार पंत’ बने राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के नए अध्यक्ष
2021-08-12 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कमलेश कुमार पंत (Kamlesh Kumar Pant) को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पाठकों को बता दे की वह राजस्थान की IAS अधिकारी "शुभ्रा सिंह" का स्थान लेंगे। पंत हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के उपायुक्त रहने के बाद शिक्षा समेत कई विभागों के सचिव रह चुके हैं।
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के बारें में :-
# दवाओं के मूल्य निर्धारण में इस प्राधिकरण की भूमिका रहती है।
# यह प्राधिकरण रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का भाग है और दवा मूल्यों के लिए नियामक संस्था है।