
ICC Player of The Month July 2021 : बांग्लादेशी क्रिकेटर ‘शाकिब अल हसन’ को मिला
2021-08-12 : हाल ही में, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month July 2021) की घोषणा कर दी है। ICC ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर "शाकिब अल हसन" को इस महीने का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है। पाठकों को बता दे की इसके अलावा ‘महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’ वेस्टइंडीज की "स्टेफनी टेलर" को चुना गया है।
ध्यान दे की शाकिब हाल ही में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है। वेस्टइंडीज ने जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एकदिवसीय और टी20 सीरीज जीती थी। पाकिस्तान के खिलाफ चार एकदिवसीय मैचों में, स्टैफनी ने 79.18 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए और 3.72 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए थे।