
उत्तराखंड में बना भारत का सबसे ऊंचा Herbal Park
2021-08-23 : हाल ही में, उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत का सबसे अधिक ऊंचाई वाला हर्बल गार्डन (Herbal Park) विकसित किया गया है। पाठकों को बता दे की चमोली जिले में बदरीनाथ मंदिर के पास माणा गांव में वन पंचायत की ओर से उपलब्ध कराई गई करीब तीन एकड़ भूमि पर इस पार्क को केंद्र सरकार की कैंपा योजना के तहत 3 साल में तैयार किया गया है।
उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा की ओर से तैयार किए गए इस गार्डन (Herbal Park) में औषधीय महत्व की 40 प्रजातियों को संरक्षित किया गया है। जो हिमालय में उच्च ऊंचाई वाले अल्पाइन क्षेत्रों में ही पाई जाती हैं। इनमें से कई प्रजातियां आईयूसीएल रेड लिस्ट (संकटग्रस्त प्रजातियां) में शामिल होने के साथ राज्य जैव विविधता बोर्ड की ओर से लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में शामिल हैं।