
‘हरीश पर्वथानेनी’ बने जर्मनी में भारत के नए राजदूत
2021-08-25 : हाल ही में, वरिष्ठ राजनयिक हरीश पर्वथानेनी (Harish Parvathaneni) को जर्मनी में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की पर्वथानेनी भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश मंत्रालय के दिल्ली मुख्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं।