
कैथी होचुल बनी न्यूयॉर्क की प्रथम महिला गवर्नर
2021-08-25 : हाल ही में, कैथी होचुल (Kathy Hochul) न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर बन गई हैं। होचुल का इस शीर्ष पद शपथ लेना ऐतिहासिक क्षण रहा, क्योंकि यहां की महिलाओं ने पुरुष प्रधान राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद की है। बता दे की इससे पहले न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो (Gov. Andrew Cuomo) ने यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) के आरोप लगने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
ध्यान दे की कैथी न्यूयॉर्क की 57वीं गवर्नर बनेंगी. वहीं दूसरी ओर मीटू स्कैंडल ने कुओमो के राजनीतिक करियर को बड़ा झटका दिया है। कुओमो के पिता मारियो कुओमो 1980 और 90 के दशक में गवर्नर रह चुके थे और जूनियर कुओमो को हमेशा से ही राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जाता था।