 
								रजनीश कुमार HSBC एशिया के निदेशक नियुक्त किए गए
                                    2021-08-31 : हाल ही में, बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी HSBC ने स्टेट बैंक ऑफ़ इडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) को अपनी हांगकांग मुख्यालय वाली एशिया इकाई का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की भारत में एचएसबीसी की 26 खुदरा शाखाएं हैं और वह अन्य वित्तीय सेवाएं भी मुहैया कराती है।
इसके अलावा रजनीश कुमार हांगकांग एंड शंघाई बंकिंग कोऑपरेशन की ऑडिट कमिटी और रिस्क कमिटी के भी मेम्बर होंगे। SBI में अपने कार्यकाल के दौरान रजनीश कुमार इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के अलावा द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के चेयरमैन और एक्सपोर्ट इम्पोर्ट ऑफ इंडिया व एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के डायरेक्टर थे।
 
							 
												