
चीन सरकार का एलान : सप्ताह में केवल 3 घंटे गेम खेल सकते है बच्चे
2021-09-02 : हाल ही में, चीन की सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके अनुसार अब बच्चे एक हफ्ते में सिर्फ तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेल सकेंगे। सरकार ने शारीरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। ये नियम ऐसे बच्चों के लिए लागू किए गए हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। ध्यान दे की इस नए नियम के बाद बच्चे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महज 1-1 घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे।
बता दे की चीन सरकार ने बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को देखते हुए ये फैसला लिया है। क्योंकि आजकल देखा जा रहा है कि बच्चों की सेहत को लेकर माता-पिता चिंतित रहते हैं, ये भी इस फैसले में बड़ा एंगल है। वैसे सरकार के गेमिंग के ये नए नियम चीन में टेक्नोलॉजी कंपनियों पर होने वाली बड़ी कार्रवाइयों में से एक है।