 
								क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल (111) करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी
                                    2021-09-03 : हाल ही में, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 गोल करके यह उपलब्धि हासिल की। पाठकों को बता दे की अब रोनाल्डो के 111 गोल हो गए हैं। उन्होंने ईरान के "अली देई" को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 109 गोल का रिकॉर्ड था। इसके अलावा कोई फुटबॉल खिलाड़ी 100 गोल के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है।
अन्य खिलाड़ीयों की बात करें तो "लियोनेल मेसी" अब तक 151 मैच में 76 गोल कर चुके हैं। इसके अलावा भारत के "सुनील छेत्री" 74 गोल के साथ 12वें नंबर पर हैं।
 
							 
												