
एसएल त्रिपाठी बने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नए CMD
2021-09-07 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने एसएल त्रिपाठी (S.L.Tripathy) को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India Insurance Company Limited) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में चुना है। पाठकों को बता दे की त्रिपाठी फ़िलहाल द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में महाप्रबंधक और निदेशक हैं।
ध्यान दे की यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय चेन्नई में है। और इसकी स्थापना 18 फरवरी 1938 को की गयी थी। वर्तमान में "श्री गिरीश राधाकृष्णन" इसके CEO है।