
भारत में 83वां वायु सेना दिवस मनाया गया |
0000-00-00 : पूरे भारत में 8 अक्टूबर 2015 को वायु सेना दिवस मनाया गया। वर्ष 1932 से आरंभ इस आयोजन का यह 83वां वर्ष है। और इस अवसर पर गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुखोई विमानों के माध्यम से इस एयर शो का समापन किया गया। एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टरों ने वी (v) आकार में उड़ान भरी, इसी आकार का निर्माण हरक्यूलिस विमानों द्वारा भी किया गया।