
SBI के पूर्व चेयरमैन ‘रजनीश कुमार’ बने आंध्र प्रदेश सरकार के वित्तीय सलाहकार
2021-09-09 : हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) को आंध्र प्रदेश सरकार के वितीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले रजनीश ने SBI से रिटायरमेंट के बाद कोटक के स्पेशल सिचुएशन फंड के एक एक्सलूसिव एडवाइजरी और HCBC में एक इंडिपेंडेंट नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला है।
रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) के बारें में :-
# कुमार ने डीएन डिग्री कॉलेज से बीएससी और मेरठ कॉलेज से एमएससी की डिग्री ली थी।
# रजनीश कुमार अक्तूबर-2020 में ही चार दशक की सर्विस के बाद भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए।
# हाल ही में उन्हें विश्व के दिग्गजबैंक HSBC ने एशिया इकाई के लिए स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था।