
बाड़मेर हाइवे पर हुआ भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन
2021-09-10 : हाल ही में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 (NH925) पर इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (ELF) का उद्घाटन किया है। अब राजस्थान में बाड़मेर के दक्षिण में एनएच-925 के गंधव भाकासर खंड पर आपातकालीन लैंडिंग पट्टी पर पहली बार राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग आईएएफ विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए किया जाएगा।
Emergency Landing Field के बारें में :-
# बाड़मेर के गांधव (बाखासर) में NH-925A पर है आपातकालीन हवाई पट्टी
# यह 33 मीटर चौड़ी, 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी है
# हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन उतरने के बाद यहीं है पार्किंग की सुविधा
# हवाई पट्टी के सहारे से 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई गई