
इकबाल सिंह लालपुरा बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष
2021-09-11 : हाल ही में, पूर्व IPS अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura) को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की इकबाल सिंह लालपुरा वर्ष 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले दूसरे सिख हैं। उनसे पहले वर्ष 2003 में "तरलोचन सिंह" आयोग के अध्यक्ष बने थे। गोरतलब है की लालपुरा से पहले "गैयुरूल हसन रिजवी" आयोग के अध्यक्ष थे, जिनका कार्यकाल पिछले 2020-मई में पूरा हो गया था।आयोग की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल आयोग में एकमात्र सदस्य आतिफ रशीद हैं, जो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पांच सदस्यों के पद खाली हैं। आयोग में अध्यक्ष समेत कुल सात सदस्य होते हैं।