
जिम लानजोन बने Yahoo के नए CEO
2021-09-13 : हाल ही में, सर्च इंजन के तौर पर सबसे पुराने प्लेटफार्म Yahoo ने जिम लानजोन (Jim Lanzone) को अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। लानजोन इससे पहले डेटिंग एप टिंडर (Dating App Tinder) के CEO थे इनके बाद टिंडर की कमान रिनेट नाइबोर्ग (Renate Nyborg) के हाथ में होगी। उन्हें डेटिंग साइट के नए CEO के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है।
इसके अलावा Yahoo के मौजूदा CEO गुरु गोवराप्पन (Guru Gowrappan) अब कंपनी के सलाहकार की भूमिका में रहेंगे। ध्यान दे की याहू ग्रुप्स सर्विस की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी। यह प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क के मुकाबले मजबूती से नहीं टिक सकी। तो अमेरिकी वायरलेस कम्युनिकेशन सर्विस कंपनी वेरीजान ने वर्ष 2017 में याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 बिलियन डालर में खरीदा लिया था। याहू के पास फिलहाल सात सर्विस हैं। इनमें Yahoo सर्च इंजन, Yahoo Mail, Yahoo एंटरटेनमेंट, याहू फाइनेंस, याहू लाइफस्टाइल और याहू मेल शामिल हैं।