
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर “जिमी ग्रीव्स” का 81 वर्ष की उम्र में निधन
2021-09-20 : हाल ही में, इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर और स्ट्राइकर रहे जिमी ग्रीव्स (Jimmy Greaves) का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। उन्होंने चेल्सी के साथ अपने करिअर की शुरूआत की थी और डेब्यू मैच में ही गोल दागने में सफल रहे थे। उन्होंने क्लब की तरफ से तब 1957-1961 तक रिकॉर्ड 124 गोल दागे थे।
ग्रीव्स ने टॉटेनहम के लिए 1960-71 तक 379 मैचों में शिरकत किया और इस दौरान 266 गोल दागे। ग्रीव्स 1966 फुटबॉल विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 57 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 44 गोल किये थे। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक हैट्रिक भी लगाई थी।