
अभिनेता अजय देवगन बने स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप के नए ब्रांड एम्बेस्डर
2021-09-21 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों में से एक गैलेंट ग्रुप (Gallant Group) ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को आगामी 2 वर्षों के लिए ग्रुप का ब्रांड एम्बैस्डर बनाया है। अपनी अत्याधुनिक और पूर्णत: एकीकृत इस्पात संयंत्रों के माध्यम से गैलेंट ग्रुप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एवं गुजरात के कच्छ में स्थित उत्पादक इकाइयों की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष एक मिलियन टन से भी अधिक कर चुका है।
अभिनेता के साथ ब्रांड एक नया इंटीग्रेटेड एडवरटाइज़िंग कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। यह मार्केटिंग कैंपेन कंपनी के ब्रांड को रिटेल उपभोक्ता और अपने कॉरपोरेट बिजनेस ग्राहकों के बीच ब्रांड रिकॉल को मजबूत करेगा। उक्त एडवरटाइज़िंग कैंपेन प्रमुख रूप से देशव्यापी टीवी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और बहुत शीघ्र अन्य संचार माध्यमों जैसे प्रिंट, बीटीएल, ओओएच तथा डिजिटल में उत्पाद को एक बहुत ही नवीन व मौलिक तरीके से प्रजेंट करेगा।