
नारायण खड़का बने नेपाल के नए विदेश मंत्री
2021-09-22 : हाल ही में, नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण खड़का (Narayan Khadka) को नेपाल का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की अभी तक विदेश मंत्री का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था। बात करें खड़का की तो उन्होंने पुणे में एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है।
इससे पहले खड़का वर्ष 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टराय के सलाहकार रहे थे। और वह 2014 में शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं।