
International Daughters Day : सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया गया
2021-09-27 : हाल ही में, 26 सितम्बर 2021 को दुनियाभर में लड़कियों को के लिए अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस (International Daughters Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष सितम्बर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है, इसलिए अबकी बार यह दिवस 26 सितम्बर को मनाया गया है। ध्यान दे की लड़कियों के सम्मान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को डॉटर्स डे मनाने का ऐलान किया था।
इस दिवस (Beti Diwas) को मनाने के महत्व यह है की, "की 21वीं सदी में भी कई ऐसे परिवार हैं जहां सिर्फ बेटे की ही चाहत रखने वाले लोग हैं और कन्याय शिशु के जन्मक को लोग अभिशाप और प्रताड़ना समझते हैं। हमारे देश में भ्रूण हत्या का सबसे बड़ा कारण ये ही है। ऐसे में समाज की यह जिम्मेशदारी है कि वह इस मानसिकता को जड़ से बदलने का प्रयास करे और अपनी बेटियों को कमजोरी नहीं, ताकत बनाने में मदद करे।"