Forgot password?    Sign UP
संदीप सिंह बने भारतीय वायुसेना (IAF) के नए उप प्रमुख

संदीप सिंह बने भारतीय वायुसेना (IAF) के नए उप प्रमुख


Advertisement :

2021-09-27 : हाल ही में, भारत सरकार ने एयर मार्शल संदीप सिंह (Air Marshal Sandeep Singh) को भारतीय वायु सेना (IAF) के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वे एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे, जो महीने के अंत तक अगले वायु सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में एयर मार्शल संदीप सिंह साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। उन्होंने एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया की सेवानिवृत्ति के बाद 1 मई 2021 को पदभार ग्रहण किया था।

About Air Marshal Sandeep Singh :-



# संदीप सिंह का बचपन और शिक्षा मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन में हुई है।

# संदीप सिंह ने उज्जैन के सेंट मेरी स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है।

# एयर फोर्स के फाइटर प्लेन Su-30MKI को वायुसेना में शामिल कराने में Air Marshal Sandeep Singh की प्रमुख भूमिका थी।

# वे वायु सेना के टेस्ट पायलट स्कूल में इंस्ट्रक्टर और Su-30MKI के लिए प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट रह चुके हैं।

# उन्हें साल 2013 में वायु सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :