 
								आइसलैंड बना महिलाओं के बहुमत वाली संसद चुनने वाला यूरोप का पहला देश
                                    2021-09-28 : हाल ही में, यूरोप की पहली महिला बहुल संसद आइसलैंड में बनी है। बता दे की आइसलैंड की कुल 63 सदस्यीय संसद (अल्थिंग) में 33 सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। यहां प्रधानमंत्री "कैटरीन जेकब्सदातिर" के नेतृत्व वाली निवर्तमान गठबंधन सरकार के तीनों दलों ने 37 सीटें जीती हैं। फ़िलहाल आइसलैंड की गठबंधन सरकार ने 25 सितंबर को हुए चुनाव के बाद देश की 63 सीटों वाली संसद में अपना बहुमत 35 से बढ़ाकर 37 कर लिया है।
ध्यान दे की यहां पहली बार आइसलैंड की संसद में पुरुष सांसदों (30) की तुलना में अधिक महिला सांसद (33) होंगी। इस चुनाव में पूरे आइसलैंड में मतदाताओं का मतदान 80.1% था, जो साल 2017 में पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा कम है।
 
							 
												