
अभिनेत्री कंगना रानौत बनी UP सरकार की “एक जिला एक उत्पाद योजना” की ब्रांड एम्बेसडर
2021-10-04 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश सरकार ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपनी अति महत्वकांक्षी योजना "एक जिला एक उत्पाद (One District One Product-ODOP)" का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। पाठकों को बता दे की एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) को यूपी सरकार के द्वारा UP के स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शुरू की गयी है।
इस योजना का उद्देश्य उत्तरप्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जिससे उस जिले की पहचान बनेगी। यह बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की श्रेणी में रखा गया है। एक जिला एक उत्पाद योजना उत्पाद (ODOP) के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।