
एफसी गोवा ने जीता डूरंड कप 2021 का ख़िताब
2021-10-05 : हाल ही में, इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा (FC Goa) ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1- 0 से हराकर पहली बार डूरंड कप (Durand Cup) फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। बता दे की गोवा के कोच जुआन फर्नांडो फेनोल का भी भारत में यह पहला खिताब है। एफसी गोवा डूरंड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारी। गोवा को जीत के साथ 40 लाख रूपये मिले, जबकि स्पोर्टिंग को 20 लाख रूपये पुरस्कार के तौर पर मिले।
ध्यान दे की एफसी गोवा डूरंड कप जीतने वाली गोवा की चौथी और ISL की पहली टीम है। गोवा के कप्तान बेडिया को प्लेऑफ ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं, नवीन कुमार को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड मिला।