
‘वेंडी वर्नर’ बने अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के भारत में नए प्रमुख
2021-10-08 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने को वेंडी वर्नर (Wendy Werner) को भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। पाठकों को बता दे की वेंडी इस पद पर "जून झांग" की जगह लेंगी, जो आईएफसी के साथ लंबे करियर के बाद हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे।
यहां वेंडी नयी दिल्ली स्थित कार्यालय से भारत के पोर्टफोलियो के विकास और विविधीकरण पर ध्यान देंगी जिससे इस क्षेत्र में आईएफसी के प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिले। बता दे की 1956 में अपनी पहली भागीदारी के बाद से, आईएफसी ने 500 से अधिक घरेलू कंपनियों में 24 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।