Forgot password?    Sign UP
 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने "एम-सेहत परियोजना (M-Seht Project)" का शुभारम्भ किया |


Advertisement :

0000-00-00 : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 अक्टूबर 2015 को राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सिफ्सा द्वारा निर्मित एवं संचालित मातृ एवं शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर में कमी लाने हेतु “एम-सेहत परियोजना” का शुभारंभ किया। इस परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं जैसे 1000 आशा कार्यकर्ताओं, 200 एएनएम और 300 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा। और इस क्रम में उन्हें स्मार्ट फोन और टेबलेट प्रदान किए जाएंगे और उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मदर चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने में भी सफलता मिलेगी, जिससे गर्भावस्था एवं प्रसव काल के दौरान होने वाली जटिलताओं और माँ बच्चों की असामयिक मौतों को कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सूचना एवं संचार प्रणालियों के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण, ट्रेकिंग, काउंसलिंग, रिपोर्टिंग, स्क्रीनिंग तथा संदर्भन का कार्य करने में आसानी होगी।

Provide Comments :


Advertisement :