
World Post Day : 09 अक्टूबर
2021-10-10 : हाल ही में, 09 अक्टूबर 2021 को दुनियाभर में विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को मनाने का उद्देश्य आम आदमी और कारोबारियों की रोजाना की जिंदगी सहित देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक क्षेत्र के योगदान के बारे में जागरूकता लाना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "इनोवेट टू रिकवर" यानी "बहाली के लिए नया परिवर्तन लाएं" रखी गयी है।
जानकारी के लिए बता दे की साल 1874 में इस दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। साल 1969 में टोकियो, जापान में आयोजित एक सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के तौर पर इस दिन को चुना गया। एक जुलाई 1876 को भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बनने वाला भारत पहला एशियाई देश रह चुका है।