
ईरान के पहले राष्ट्रपति ‘अबोलहसन बनीसदर’ का 88 वर्ष की उम्र में निधन
2021-10-11 : हाल ही में, ईरान में साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद देश के पहले राष्ट्रपति अबोलहसन बनीसदर (Abolhassan Banisadr) का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की बनीसदर जनवरी 1980 में इस्लामिक पादरियों की मदद से ईरान के पहले राष्ट्रपति बने थे। लेकिन कट्टरपंथी मौलवियों के साथ सत्ता संघर्ष के बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा और वह अगले वर्ष फ्रांस चले गए।
बनीसदर का जन्म 22 मार्च, 1933 को ईरान के हमादान में हुआ था और वह एक धार्मिक परिवार में पले-बढ़े हैं। उनके पिता नसरुल्ला बनीसदर उच्च पद पर नियुक्त शिया मौलवी थे, जिन्होंने राजा शाह की नीतियों का विरोध किया था।