Forgot password?    Sign UP
सज्जन जिंदल बने वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) के नए चेयरमैन

सज्जन जिंदल बने वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) के नए चेयरमैन


Advertisement :

2021-10-14 : हाल ही में, वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (World Steel Association) ने अपना नया चेयरमैन एक भारतीय कंपनी के मुखिया को बनाया है। पाठकों को बता दे की यहां जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Group) के मुखिया सज्जन जिंदल को वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए संगठन का चेयरमैन चुना गया है। ध्यान दे की वह बेल्जियम स्थित इस वैश्विक उद्योग निकाय के चेयरमैन के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं।

बात करें वर्ल्डस्टील इस्पात उद्योग (WSA) की तो यह केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करता है, उद्योग को प्रभावित करने वाले सभी प्रमुख रणनीतिक मुद्दों पर वैश्विक नेतृत्व प्रदान करता है और विशेष रूप से आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करता है।

Provide Comments :


Advertisement :