
एके गोयल बने भारतीय बैंक संघ (IBA) के नए अध्यक्ष
2021-10-16 : हाल ही में, भारतीय बैंक संघ (IBA) ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एके गोयल (AK Goyal) को अपना अध्यक्ष चुना है। पाठकों को बता दे की यहां गोयल ने यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ "राजकिरण राय (Rajkiran Rai G)" की जगह बैंकिंग क्षेत्र संघ के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
ध्यान दे की इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी स्थापना 26 सितंबर 1946 में हुई थी।