शरद मेहरोत्रा "टेलीनॉर इंडिया" के CEO नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : शरद मेहरोत्रा को 12 अक्टूबर 2015 को दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीनॉर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया। मेहरोत्रा निवर्तमान सीईओ विवेक सूद का स्थान लेंगे, जिन्हें टेलीनॉर ग्रुप में कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य विपणन अधिकारी नियुक्त किया गया। ये दोनों नियुक्तियां 1 नवंबर 2015 से प्रभावी होंगी।
अभी शरद मेहरोत्रा निवर्तमान में टेलीनॉर म्यांमार के मुख्य विपणन अधिकारी हैं। और वहां उन्होंने टेलीनॉर की मोबाइल सेवाओं के कामयाब लांचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और इससे पहले उन्होंने टेलीनॉर ग्रुप के एशिया वितरण कार्यक्रम के प्रमुख थे और वर्ष 2008 से 2013 तक यूनिनॉर की स्थापना में प्रबंधन के हिस्से के रूप में अहम भूमिका निभाई थी।