
रामनाथ कृष्णन बने ICRA के नए प्रबंध निदेशक & समूह CEO
2021-10-25 : हाल ही में, रेटिंग एजेंसी ICRA ने रामनाथ कृष्णन (Ramnath Krishnan) को कंपनी का प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यप़ालक अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की वह एन शिवरामन (N Sivaraman) की जगह लेंगे। रामनाथ वर्ष 2020 में ICRA में शामिल हुए थे और फ़िलहाल वह कंपनी के अध्यक्ष (रेटिंग) और मुख्य रेटिंग अधिकारी हैं।
About Ramnath Krishnan :
# कृष्णन को बैंकिंग और वित्त बाजार में काम करने का 33 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
# वह RBL Bank में 2018 से मुख्य जोखिम अधिकारी थे।
# इससे पहले, उन्होंने HSBC India में कॉर्पोरेट क्रेडिट, थोक, निजी और निवेश बैंकिंग विभाग में वरिष्ठ पदों पर रहे तथा एचएसबीसी मलेशिया में मुख्य जोखिम अधिकारी थे।