Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की ‘अनीता आनंद’ बनी कनाडा की दूसरी महिला रक्षा मंत्री

भारतीय मूल की ‘अनीता आनंद’ बनी कनाडा की दूसरी महिला रक्षा मंत्री


Advertisement :

2021-10-27 : हाल ही में, कनाडा में भारतीय मूल की नेता अनीता आनंद (Anita Anand) को दूसरी महिला रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की अनीता आनंद (54) भारतीय मूल के रक्षा मंत्री "हरजीत सज्जन" का स्थान लेंगी। ध्यान दे की अनीता आनंद से पहले कनाडा की एकमात्र महिला रक्षा मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री "किम कैंपबेल" थीं, जिन्होंने 1993 में 4 जनवरी से 25 जून तक छह महीने के लिए इस पद को संभाला था।

यहां अनीता के अलावा भारतीय मूल की दूसरी महिला "कमल खेड़ा" को वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंत्री बनाया गया है। वे ब्रैम्पटन वेस्ट की सांसद हैं। इसके साथ ही, पीएम ट्रुडो के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के मंत्रियों की संख्या तीन हो गई है। ट्रुडो मंत्रिमंडल में शामिल की गईं छह मंत्रियों में दो भारतीय मूल की हैं।

Provide Comments :


Advertisement :