
उज्बेकिस्तान के दोबारा राष्ट्रपति बने ‘शवकत मिर्जियोयेव’
2021-10-28 : हाल ही में, हुए चुनावों में 80.1% वोटों के साथ उज्बेकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) को दूसरे कार्यकाल (President Of Uzbekistan) के लिए फिर से चुना गया है। बता दे की मिर्जियोयेव को सत्तारूढ़ उज्बेकिस्तान लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा नामित किया गया था, और चुनाव अभियान के दौरान, उन्होंने अधिक औद्योगिक परियोजनाओं को शुरू करने, रोजगार प्रदान करने और आबादी वाले मध्य एशियाई राष्ट्र में जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए सुधार जारी रखने का वादा किया था।
अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो उनमे नेशनल रिवाइवल डेमोक्रेटिक पार्टी के अलीशेर कादिरोव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से मक्सुदा वरिसोवा, एडोलैट (जस्टिस) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से बहरोम अब्दुहालिमोव और इकोलॉजिकल पार्टी के नारजुलो ओब्लोमुरोदोव शामिल थे।