
तमिलनाडु सरकार ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवम्बर से बदलकर 18 जुलाई किया
2021-11-02 : हाल ही में, तमिलनाडु की पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के फैसले को पलटते हुए राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक ने राज्य का स्थापना दिवस अब 01 नवबंर के बजाय 18 जुलाई को मनाए जाने का फैसला किया है। पाठकों को बता दे की इसके पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने वर्ष 2019 में घोषणा की थी कि समाज के विभिन्न तबकों से आग्रह मिलने के बाद तमिलनाडु दिवस 01 नवंबर को मनाया जाएगा लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि 01 नवंबर, 1956 को देश में राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किया गया था जिसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों को तत्कालीन मद्रास राज्य से ‘निकाल’ अलग कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 2019 से 01 नवंबर को तमिलनाडु दिवस के रूप में घोषित किया था।