
Shramik Mitra Yojana : दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिए शुरू की
2021-11-09 : हाल ही में, दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए श्रमिक मित्र योजना (Shramik Mitra Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना में 800 श्रमिक मित्र निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के घरों तक जाएंगे और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। इससे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा। फ़िलहाल दिल्ली सरकार श्रम मंत्रालय में लगभग छः लाख श्रमिक रजिस्टर्ड हैं।
ध्यान रहें की श्रमिकों (Shramik Mitra Yojana) को दिल्ली सरकार से मिलने मिलने वाली सहायता के तहत घर निर्माण के लिए तीन लाख से पांच लाख रुपये, मातृत्व लाभ में 30000 रुपये, टूल खरीदने के लिए 20000 रुपये का लोन व 5000 रुपये की सहायता राशि, श्रमिकों के प्राकृतिक मृत्यु पर एक लाख व दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख की सहायता राशि, अपंग हो जाने पर एक लाख की सहायता राशि व 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन, बच्चों की स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा के लिए 500 से 10000 रुपये प्रतिमाह, श्रमिकों व उनके बच्चों के विवाह के लिए 35000 से 51000 रुपये की सहायता राशि, मेडिकल असिस्टेंस के लिए 2000 रूपये, वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रतिमाह(हर साल 300 रूपये की वृद्धि) की सहायता राशि दी जाती है।