
प्रमोद चंद्र मोदी बने राज्यसभा के नए महासचिव
2021-11-13 : हाल ही में, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी (Pramod Chandra Mody) को राज्यसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की पीसी मोदी "पीपीके रामाचार्युलु (PPK Ramacharyulu)" का स्थान लेंगे। रामाचार्युलु को अब राज्यसभा सचिवालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्हें सितंबर में राज्यसभा का महासचिव नियुक्त किया गया था।
About Pramod Chandra Mody :
# मोदी भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1982 के बैच के अधिकारी हैं।
# राज्यसभा के महासचिव, सचिवालय के प्रशासनिक प्रमुख तथा सभापति की ओर से और उनके नाम से संचालित सभी प्रशासनिक और अधिशासी कार्यों के समग्र प्रभारी होते हैं।