Forgot password?    Sign UP
तेलंगाना का ‘पोचमपल्ली’ गांव बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव

तेलंगाना का ‘पोचमपल्ली’ गांव बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव


Advertisement :

2021-11-17 : हाल ही में, संयुक्त़ राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले के पोचमपल्ली गांव (Pochampally Village) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना है। पाठकों को बता दे की पोचमपल्ली गांव अपनी बुनाई शैली और ‘इकत’ साड़ियों के लिए जाना जाता है। इसलिए इसे सिल्क सिटी (Silk City) भी कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ऐसे गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का दर्जा देता है जो अपनी विरासत को भी संभाल रहे हैं और संस्कृंति को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

About Pochampally Village :



# हैदराबाद से 40 किमी दूर इस गांव में हरकरघा से जुड़े छोटे-बड़े 80 समूह हैं।

# 1500 से अधिक परिवारों वाले इस गांव में 10 हजार हरकरघे हैं।

# इस गांव की साड़ि‍यां पूरे देश में भेजी जाती हैं।

# पोचमपल्लीी की साड़ियों का देश में 200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार है।

# यहां की 1 साड़ी को तैयार होने में 40 दिन लगते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :