Forgot password?    Sign UP
Duare Ration Scheme : पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने के लिए शुरू की

Duare Ration Scheme : पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने के लिए शुरू की


Advertisement :

2021-11-18 : हाल ही में, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में घर-घर राशन पहुचाने के लिए दुआरे राशन योजना (Duare Ration Scheme) शुरू की है। राज्य सरकार ने राशन डीलरों के लिए कमीशन 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। दुआरे राशन योजना से राज्य के 10 करोड़ लोगों की मदद की जाएगी।

About Duare Ration Scheme :



# इस योजना में प्रत्येक डीलर को कम से कम दो व्यक्तियों को नियुक्त करने की अनुमति होगी जो उन्हें राशन पहुंचाने में मदद करेंगे।

# उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।

# और इसके साथ ही सरकार 5,000 रुपये का भुगतान करेगी और बाकी का भुगतान डीलर द्वारा किया जाएगा।

# इसलिए, 21,000 डीलरों के लिए, 42,000 नौकरियां उत्पन्न होगी और इसमें स्थानीय युवाओं को भी लाभ होगा।

Provide Comments :


Advertisement :