Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘पराग अग्रवाल’ बने Twitter के नए CEO

भारतीय मूल के ‘पराग अग्रवाल’ बने Twitter के नए CEO


Advertisement :

2021-11-30 : हाल ही में, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) दुनिया के मशहूर माइक्रोब्लॉेगिंग प्ले टफॉर्म Twitter के नये CEO बने है। पाठकों को बता दे की IIT-बॉम्बे से ग्रेजुएट पराग ने ट्विटर के नए CEO के रूप में "जैक डोर्सी" की जगह ली है। ट्विटर के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जुड़ने के बाद अग्रवाल पहले CTO और अब CEO बने हैं। अपनी पहले की भूमिका में, अग्रवाल ने ट्विटर के लिए उपभोक्ता, राजस्व और विज्ञान टीमों में मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की टेक्निकल स्ट्रे्टजी और सुपरविज़न के हेड रहे।

About Parag Agarwal :



# पराग ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया जिसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में PhD की।

# उन्होंने अक्टूबर 2011 में एक ऐड इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया और इसके तुरंत बाद कंपनी के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए।

# पराग अग्रवाल के पास कई बड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव रहा है।

# पराग अग्रवाल शुरूआत में ट्विटर की तकनीकी रणनीति, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उपभोक्ता, राजस्व और विज्ञान टीमों का कामकाज देखते थे।

Provide Comments :


Advertisement :