
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के नए ब्रांड एंबेसडर
2021-12-01 : हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पाठकों को बता दे की संजय दत्त के अलावा सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा (Rahul Mittra) को ब्रांड सलाहकार के रूप में साइन किया है। ध्यान रहे की संजय दत्त से पहले सितंबर 2016 में "जॉन अब्राहम" को अरुणाचल प्रदेश पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
अब संजय दत्त अरुणाचल प्रदेश पर्यटन के लिए पर्यटकों के लिए खानपान, एड फिल्मों के अलावा राज्य के युवाओं के साथ नशामुक्ति अभियान और अन्य प्रमुख ऐसे मुद्दों पर पहल करेंगे, जो राज्य में चिंता का कारण बने हुए हैं।