
प्रसिद्द कोरियोग्राफर ‘शिव शंकर मास्टर’ का 72 वर्ष की उम्र में निधन
2021-12-02 : हाल ही में, प्रसिद्द साउथ सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर (Shiva Shankar Master) का 72 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। जानकारी के लिए बता दे की शिवा शंकर ने लगभग चार दशको तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया। साल 1970 में शिवा शंकर ने अपनी शुरुआत की थी। और उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया।
उन्हें साल 2011 में नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजा मौली की फिल्म मगधीरा के लिए मिला था। अपने पूरे करियर में उन्होंने 800 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया है।