
‘अंजू बॉबी जॉर्ज’ को विश्व एथलेटिक्स ने ‘वुमेन ऑफ द ईयर-2021’ अवॉर्ड से सम्मानित किया
2021-12-02 : हाल ही में, भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) को विश्व एथलेटिक्स ने "वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021" से सम्मानित किया है। पाठकों को बता दे की अंजू को भारत में युवा लड़कियों को खेलों में शामिल होने, प्रतिभा को संवारने और लैंगिक समानता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
अंजू ने साल 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप की लंबी कूद में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। और वह पिछले कई सालों से देश भर की युवा लड़कियों को खेलकूद में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर ट्रेनिंग दे रही हैं। इसके लिए उन्होंने साल 2016 में एक ट्रेनिंग एकेडमी भी खोली थी।