Forgot password?    Sign UP
‘मेगदालेना एंडरसन’ बनी स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री

‘मेगदालेना एंडरसन’ बनी स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री


Advertisement :

2021-12-03 : हाल ही में, ‘मेगदालेना एंडरसन (Eva Magdalena Andersson)’ स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है। पाठकों को बता दे की इससे पहले स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर मेगदालेना एंडरसन ने पिछले हफ्ते पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन एक बार फिर एंडरसन को सरकार का प्रमुख चुन लिया गया है। हालांकि, वह एक पार्टी की अल्पमत वाली सरकार बनाएंगी।

About Eva Magdalena Andersson :



# एंडरसन का जन्म 23 जनवरी 1967 को हुआ था।

# वह स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता भी हैं।

# मेगदालेना एंडरसन स्वीडन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं।

# 54 वर्ष की एंडरसन ने 1996 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत "गोरान पर्सन" की राजनीतिक सलाहकार और फिर योजना निदेशक के रूप में की थी।

# वर्ष 2004 में एंडरसन ने वित्त मंत्रालय में राज्य सचिव के रूप में काम करना शुरू किया।

# फिर उन्होंने 2012 तक तीन साल तक स्वीडिश टैक्स एजेंसी के उप महानिदेशक का पद भी संभाला।

# वर्ष 2012 में वह आर्थिक नीति प्रवक्ता के रूप में स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी का हिस्सा बनीं।

# और उन्हें वर्ष 2014 के स्वीडिश चुनावों में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत पर "स्टीफन लोफवेन" की कैबिनेट में वित्त मंत्री चुना गया था।

Provide Comments :


Advertisement :