
World Disability Day : 03 दिसम्बर
2021-12-04 : हाल ही में, 03 दिसम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान दे की इस दिवस के लिए वार्षिक ऑब्जरवेशन की घोषणा यूनाइटेड नेशंस ने जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन में वर्ष 1992 में की थी।
आज के समय की बात करें तो दिव्यांगता को समाज में एक कलंक के तौर पर देखा जाता है। यह दिवस ऐसे में लोगों में दिव्यांगता मामले की समझ बढ़ाने, दिव्यांगजनों के सामाजिक सम्मान की स्थापना, उनके अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने के उद्देश्यों हेतु बहुत ही अहम है।