 
								IDFC First Bank ने जारी किया भारत का पहला मेटल डेबिट कार्ड
                                    2021-12-06 : हाल ही में, IDFC First Bank ने भारत का पहला मेटल डेबिट कार्ड जारी किया है। पाठकों को बता दे की भारत के इस अकेले मेटल डेबिट कार्ड का नाम "फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट" है। और इसे दुनिया भर में अग्रणी पेमेंट कंपनी Visa की साझेदारी में जारी किया गया है। इसे लक्जरी लाइफस्टाइल वाले ग्राहकों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।
यह ‘फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट’ एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है। इसे विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो बैंक के प्रीमियम बचत और धन की पेशकश करने वाले ‘फर्स्ट प्राइवेट प्रोग्राम’ का हिस्सा हैं। फर्स्ट प्राइवेट प्रोग्राम ग्राहकों को एक बेहतरीन बैंकिंग और निवेश का अनुभव प्रदान करता है और यह असाधारण निवेश, बैंकिंग, लाइफस्टाइल और वेलनेस लाभ की एक श्रृंखला के साथ आता है।
 
							 
												