
WTA ने ‘एमा रादुकानू’ को दिया वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का पुरस्कार
2021-12-08 : हाल ही में, ब्रिटेन की नंबर एक और दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी एमा रादुकानू (Emma Raducanu) को महिला टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है। पाठकों को बता दे की इससे पहले एमा ने US ओपन जीतकर इतिहास रचा था। वह ओपन युग में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर महिला खिलाड़ी बनीं थी। और साथ ही पिछले 53 वर्षों में यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी भी बनी थी।
अन्य पुरस्कार विजेता इस प्रकार है....
# विंबलडन चैंपियन और विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऐश बार्टी (Ashleigh Barty) दूसरी बार WTA की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी हैं।
# बारबोरा क्रेजसिकोवा (Barbora Krejcikova) को सबसे अच्छा सुधार करने वाली खिलाड़ी चुना गया।
# "कार्ला सुआरेज नवारो" को वर्ष में शानदार वापसी करने वाली खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।