
दुबई बना कागज रहित सरकार बनाने वाला दुनिया का पहला शहर
2021-12-15 : हाल ही में, दुबई में सौ प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है। यह घोषणा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की है। पाठकों को बता दे की पेपरलेस होने से न सिर्फ धन, बल्कि मानवश्रम की भी बचत होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई सरकार अब हर साल करीब 2700 करोड़ रुपये बचा सकती है।
इससे पहले इस पहल की नींव वर्ष 2018 में रखी गई थी जो पर्यावरण के लिहाज से भी एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। इस पहल का सीधा सा मतलब ये है की दुबई में अब कागज का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो गया है।