
Junior US Open Squash Tournament : ‘अनाहत सिंह’ बनी ख़िताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला
2021-12-24 : हाल ही में, भारत की युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने मिस्र की "जेदा मारेई" को हराकर प्रतिष्ठित जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट (Junior US Open Squash Tournament) का खिताब जीता है। पाठकों को बता दे इसके साथ ही अनाहत सिंह यह टूर्नामेंट जीतने वाली प्रथम महिला बन गयी है। दिल्ली की 13 वर्षीय अनाहत सिंह ने यहाँ अंडर-15 लड़कियों के वर्ग के फाइनल में मिस्र की "जेदा मारेई" को हराया है। और इससे पहले अनाहत ने सेमीफाइनल में अमेरिकी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन "डिक्सन हिल" को हराया था।
ध्यान रहे की इस जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट में 41 देशों के 850 से अधिक शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। और इस टूर्नामेंट का आयोजन फिलाडेल्फिया के आर्लेन स्पेक्टर सेंटर में किया गया था।